अभी-अभी बिहार में तपती धूप से जलते लोगों के लिए एक राहत भरी खबर। मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सीवान में तेज आंधी आने की आशंका जताई है। हवा की गति 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। अलर्ट शाम 5:45 बजे तक के लिए जारी किया गया है।
इस दौरान तेज बारिश के साथ-साथ ओला गिरने क भी संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों को वज्रपात से भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है। बता दें कि राज्य में तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पारा 40 के पार चला गया है।
जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में मौसम में आने वाला ये बदलाव लोगों के लिए राहत लेकर आया है। इसके पहले मानसून सीमांचल के बॉर्डर पर दस्तक दे चुका है।