मोइनुलहक स्टेडियम को इंटरनेशनल बनाने को लेकर BCCI गंभीर, बिहार से दो पिच क्यूरेटर के नाम मांगे

Other Sports

पटना मोइनुलहक स्टेडियम के फिर से निर्माण को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बेहद गंभीर है।

सोमवार को इस दिशा में बीसीसीआइ ने पहल करते हुए बिहार क्रिकेट संघ से दो पिच क्यूरेटर के नाम भेजने को कहा है।

जो बेंगलुरु में 21 से 23 जून तक आयोजित ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे। बीसीए के एकमात्र पिच क्यूरेटर राजू वाल्स के निलंबित होने की स्थिति में भागलपुर के देवी शंकर का नाम तय है।

जबकि उनके सहायक की तलाश जारी है। बीसीए सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि बीसीसीआइ ने बिहार अंडर-16 टीम का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए पत्र भेजा है, जिसकी प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि चयन के लिए कोई ओपन ट्रायल नहीं होगा। पिछले साल अंडर-16 के खिलाड़ियों में से जिनकी उम्र 16 साल से ज्यादा हो गई है, उन्हें अंडर-19 ग्रुप में डाला जाएगा, जबकि शेष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को अंडर-16 टीम में तरजीह दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *