इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। 100 बॉल क्रिकेट पर विराट कोहली ने राय दी है। विराट कोहली का मानना है कि व्यावसायिक पहलू की वजह से क्रिकेट की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है।
इस फॉर्मेट से क्रिकेट की गुणवत्ता पर पड़ेगा असर: Virat Kohli
भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। विराट कोहली ने कहा, ‘‘मैं पहले ही बहुत ….। मैं यह नहीं कहूंगा कि परेशान हूं लेकिन कई बार इतना ज्यादा क्रिकेट लगातार खेलने से परेशान हो ही जाते हैं। मुझे लगता है कि व्यावसायिक पहलू का असर क्रिकेट की गुणवत्ता पर पड़ रहा है जिससे मैं दुखी हूं।’’
इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बनना चाहता: Virat Kohli
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अब 100 गेंद का नया फॉर्मेट शुरू करने जा रहा है। और इस फॉर्मेट की निंदा हर कोई कर रहा है। Virat Kohli ने कहा है कि वह एक और फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बन चाहते हैं।
विराट कोहली ने कहा, ‘‘जो लोग इससे जुड़े हैं, उनके लिए यह काफी रोमांचक है लेकिन मैं एक और फॉर्मेट नहीं खेल सकता।’’ Virat Kohli ने आगे कहा, ‘‘मैं किसी भी नए प्रारूप के लिए प्रयोग का जरिया नहीं बनना चाहता। मैं विश्व एकादश का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो 100 गेंद का फॉर्मेट लांच करेगा।’’
आईपीएल खेलना पंसद है मुझे
Virat Kohli ने कहा, ‘‘मुझे आईपीएल खेलना पसंद है। मैं बिग बैश लीग भी देखता हूं क्योंकि आपके भीतर इससे प्रतिस्पर्धी भावना बढती है। मुझे लीग से गुरेज नहीं लेकिन प्रयोग गंवारा नहीं है।’’
काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे विराट कोहली चोट के कारण
चोट के कारण वह सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सके हालांकि उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना चाहते है। Virat Kohli ने कहा, ‘‘काउंटी क्रिकेट मुझे बहुत पसंद है। इस बार नहीं खेल सका लेकिन भविष्य में जरूर खेलूंगा।’’