बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि बिहार पुलिस के आॅनलाईन फार्म भरने की तिथि 30 अगस्त से बढाकर 5 सितम्बर 2017 तक करने का कृपा करेंगे। बाढ़ के कारण मिथिलांचल और सीमांचल के छात्र अब तक आवेदन करने से वंचित रह गये है।
इसके अलावे बेबसाईट काफी धीरे-धीरे खुलता है जिससे भुगतान के कई दिनों बाद तक भी पंजीकृत मोबाईल नंबर पर OTP और पंजीयन संख्या नहीं आता है। जिससे सैकड़ों छात्रों का भुगतान होने के बाद भी बेबसाईट धीरे होने के कारण फार्म पूरा नही हो पा रहा है।
अत: छात्रहित को देखते हुए तिथि को बढ़ाया जाय।आपलोग खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के साथी इसे अधिक से अधिक शेयर कर संबंधित अधिकारियों तक अवश्य पहुँचाने का कष्ट करेंगे ।
आपका आभारी
राजेश कुमार सुमन
9576036317