एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी और पार्टी नेता मीसा भारती के सीए को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन पर शेल कंपनियों के जरिए घोटाले का आरोप है। मीसा भारती पर 1000 करोड़ के जमीन मामले में घोटाले का आरोप लगाया गया था।
जिसके बाद उनके दिल्ली बिजवासन फॉर्म हाऊस दिलाने वाले खोखा कंपनियों के कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन पर प्रवर्तन निदेशालय (इंफोर्समेंट डाइरेक्टरेट) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।
लालू यादव और परिवार के व्यावसायिक कारोबार से जुड़े दिल्ली, गुडग़ांव, नोएडा और रेवाड़ी के ठिकानों पर आयकर छापेमारी के ठीक दो दिन बाद ईडी ने जैन बंधुओं के खिलाफ दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर इस परिवार के संकट को बढ़ा दिया था।
ईडी ने दिल्ली के भाटी गांव स्थित जैन बंधुओं के एक फार्म हाऊस को भी जब्त कर लिया था। बाद में इस कंपनी के उन्हीं शेयरों को दुबारा मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को कौडिय़ों के दाम बेचकर फॉर्म हाऊस का मालिकाना हक उन्हें सौंप दिया था।