मिसाल- बिहार में एक मुखिया जिन्होंने 31 हज़ार पौधे लगाकर बदल दी पंचायत की सूरत

कही-सुनी

समस्तीपुर के ग्राम पंचायत हरपुरबोचहा की 11 हजार आबादी के लिए 31 हजार पौधे लगाकर मुखिया प्रेमशंकर सिंह पर्यावरण संरक्षण के चैंपियन बन गए हैं।

समस्तीपुर जिला अंतर्गत विद्यापतिनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत हरपुरबोचहा में पौधे लगाने, उनका संरक्षण करने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने में प्रेमशंकर जी-जान से जुटे रहते हैं।

उन्होंने इस काम के लिए मनरेगा के तहत सामाजिक वानिकी योजना का सहारा लिया है। उनके इस प्रयास का ही परिणाम है कि क्षेत्र में तेजी से हरियाली बढ़ी है। प्रेमशंकर सिंह ने पंचायत के सभी सरकारी व विभिन्न निजी भूमि पर अभियान चलाकर पौधारोपण कराया।

इस दौरान लोगों को पौधरोपण के फायदों की जानकारी भी दी। यही वजह है कि 11 हजार जनसंख्यावाली इस पंचायत में अब तक 31 हजार पौधे लग चुके हैं। प्रेमशंकर पौधों के संरक्षण की व्यवस्था भी करते हैं। लगाए गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सैकड़ों वन पोषकों को दी गई है।

इस अभियान में इमारती व फलदार पौधे लगाए गए हैं। इससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी सुधरी है। इतना ही नहीं इस अभियान के दौरान विकासात्मक कार्य का जो क्रम आरंभ हुआ है इसका सुपरिणाम गांव की समस्याओं के निदान की दिशा में भी दिखने लगा है।

वर्ष 2001 में पंचायत की बागडोर संभालने वाले मुखिया प्रेमशंकर ने पंचायत की करीब 6500 एकड़ जलप्लावित व बंजर भूमि में न केवल पौधरोपण कराया वरन वहां जल संचय व जल निकासी की व्यवस्था भी कराई। इसके बाद यह जमीन खेती के लायक बन गई है।

गंगा की सहायक वाया नदी से इंटर लिंकिंग कर नहर, आहर, तालाब और पोखरों को जोड़ा है। इससे किसान पूरे साल खेती कर पा रहे हैं। यही वजह रही कि इस पंचायत को आदर्श पंचायत की श्रेणी में देश में चौथा व राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *