डॉगी को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। वे निश्चित रूप से इंसानों के प्रति वफादार रहे हैं। अपने मालिकों को खतरे से बचाने के लिए डॉगी अक्सर अपनी जान खतरे में डालते हैं। ऐसी ही कुछ इंडोनेशिया में भी देखने को मिला।
इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत की मेराकक रीजेंसी में रहने वाले अची विजाय ने अपने वफादार डॉगी की दुखद कहानी साझा की है। अची ने शेयर करते हुए बताया कि कुछ लोगों के एक समूह ने आधी रात को प्रोपर्टी तोड़ने की कोशिश की।
ये तब हुआ जब अची और उसका परिवार सोया हुआ था। उस वक्त उन्होंने ध्यान दिया कि डॉगी काफी देर से भौक रहा है। फिर उन्होंने सोचा ऐसा किसी बिल्ली और दूसरे जानवर को देख कर रहा होगा।