पटना समेत पूरे बिहार में धूमधाम से रामनवमी मनाया गया। पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी की पूजा सुबह 10 बजे शुरू हुई।मंदिर की ओर से 151 किलो के नैवेद्यम लड्डू से हनुमान जी को भोग लगाया गया। मंगलवार देर रात से बुधवार देर रात तक 190 क्विंटल नैवेद्यम बिका। इसकी कीमत करीब 48.60 लाख रुपए है।
पटना समेत पूरे प्रदेश में बुधवार को रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में श्रीराम जन्मोत्सव की धूम रही। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
महावीर मंदिर का पट रात दो बजे ही खुल गया। तब से बुधवार की देर रात तक करीब चार लाख श्रद्धालु महावीर मंदिर पहुंचे। उधर राजवंशीनगर स्थित हनुमान मंदिर में भी करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया।