प्रसिद्ध महावीर मंदिर पटना जंक्शन परिसर से सटे ही बना हुआ है.
मंदिर प्राचीन है, जिसे 80 के दशक में नया रंग-रूप दिया गया. पटना आने वाले श्रद्धालु यहां सिर नवाना नहीं भूलते. महावीर मंदिर में हनुमानजी की युग्म प्रतिमा है. ऐसा बहुत कम मंदिरों में पाया जाता है.
महावीर मंदिर की अनोखी साज-सज्जा दूर से ही लोगों का मन मोह लेती है. मंगलवार व शनिवार के अलावा अन्य दिनों में भी यहां भक्तों की हमेशा भीड़ लगी रहती है. बता दें इसे मोनोकामना पुर्ति मंदिर भी कहा जाता है जहां भक्तो की मनोकामनाये पूर्ण होती है.