अभी-अभी : पुण्य की धरती बाबधाम देवघर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल वाव नगरी देवघर में 14 मृत नवजातों के शव मिले हैं जिनमें ज्यादा संख्या लड़कियों की है। बोरे में बंद इन मृत शवों को देखने के बाद लोग स्तब्ध हैं।
मामला साफ है कि इस इलाके में आज भी अवैध गर्भपात का सिलसिला धड़ल्ले से चलाया जा रहा है जिसमें नर्सिंग होम की भी तस्वीर साफ हो जाती है।
Pages: 1 2