महागठबंधन में अकेले पड़ गये है नीतीश, वजह लालू की नाराजगी?

राजनीति

बिहार में लगातार यह सवाल उठता रहता है कि क्या महागठबंधन एकजुट है और इस सवाल के बाद बड़े नेता आकर कहते है कि महागठबंधन एकजुट है. चुकीं बार बार सवाल इसलिए उठता है क्योंकि जो महागठबंधन दावा करती है वह धरातल पर नहीं दीखता है. विधानमंडल के बजट सत्र के बाद जब आज मुख्यमंत्री नीतीश लोक संवाद कार्यक्रम में बैठे तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव दोनों गायब दिखे..

 

कहा जा रहा है कि लोक संवाद के इस कार्यक्रम में इन दोनों नेताओं को भी आना था लेकिन दोनों नदारद रहे. ऐसे में मीडिया में एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि क्या राजद और जदयू में सच में कुछ गड़बड़ चल रहा है…वैसे तो कई तरह की बातें हो रही है लेकिन मुख्य जो वजह सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार के भोज में बीजेपी के नेताओं को बुलाया जाना. इस भोज के बाद से ही लालू यादव नाराज बताए जा रहे है. इसका अंदाजा विधानसभा के आखिरी दिन सदन के अंदर सिटिंग अरेंजमेंट देखने से भी लगा था जब नीतीश और तेजस्वी सदन में अलग अलग बैठे थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *