मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पकिलपार नहर में अचानक कटी हुई गायें बहकर आने लगीं। पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब एक साथ दो सौ के करीब कटी गायें बहकर आती दिखीं तो लोगों को बड़ी आपदा की आशंका हुई।
लोग अपना काम काज छोड़कर नहर की तरफ दौड़े। करीब 200 से अधिक मरी हुई गायें के साथ बहकर आईं उसके बाद लगातार गायों के बहकर आने का सिलसिला जारी है। अबतक पांच सौ से ज्यादा गायें बहकर आयी हैं। घटना के बाद तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।
लोगों के बीच आक्रोश भी देखा जा रहा है। नहर के किनारे लोगों की काफी भीड़ लग गई है। ग्रामीणों में गौ हत्या को लेकर आक्रोश पनप रहा हैं। मौके पर एसडीओ संजय निराला , एएसपी राजेश कुमार , बीडीओ ललन कुमार चौधरी , थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच चुके हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इतनी संख्या में कटी गायों को देखकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गाय को निकालने पहुंचे जेसीबी को लोगों ने लौटा दिया है।