आपको रोज घर के बाहर कहीं न कहीं भिखारी जरुर मिलते होंगे और उन भिखारियों को पब्लिक कुछ न कुछ देती ही रहती हैं।
लेकिन क्या कोई भिखारी भीख मांगकर इतने रूपये कमा सकता है, कि उन्हें गिनने के लिए उसे लोगों की मदद लेनी पड़े और उसे मदद के एवज में भुगतान भी करना पड़े?
तो चलिए हम आपको मिलवाते हैं चीन के एक भिखारी से जो एक महीने में एक लाख रूपये तक कमाता है और ये भिखारी अपने पैसे गिनने के लिए दूसरो को टिप भी देता हैं।
इस तस्वीर में एक बुजुर्ग जमीन पर बैठा दिखाई दे रहा है उसके पास नोटों का ढेर भी लगा हुआ है इस शख्स ने भीख मांगकर बीजिंग में दो मंजिला मकान भी बना लिया है।
इसके तीन बच्चे है जो शहर के बड़े स्कूल में पढ़ते हैं, परिवार का खर्च इसी शख्स की जिम्मेदारी है। भीख मांगकर यह शख्स महीने भर में भारत की मुद्रा के हिसाब से करीब एक लाख रूपये तक जुटा लेता है।
जब ये शख्स भीख से जुटाई हुई रकम को डाकखाने में जमा करने जाता है तो उसे नोट गिनने के लिए स्थानीय कर्मचारियों की मदद लेनी पड़ती है और इस काम के लिए कर्मचारियों को ये पैसे भी देता है।
नोट गिनने वाले डाकखाने के कर्मचारी को ये शख्स 100 चीनी युआन यानि करीब 900 रूपये बतौर टिप दे देता है।
चीन में ऐसा ही एक और भिखारी भी दिखा जो भीख मांगता है और आइफोन इस्तेमाल करता है।
इस भिखारी के हाथ में आइफोन देखकर भीख देने वाले भौंचक्के रह गए।