मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का सपना साकार कर दिया है। हरिके पत्तन में पानी में बस चलाने का पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल का सपना कैप्टन सरकार के समय में साकार हुआ है।
तरनतारन में पानी वाली बस सैलानियों के लिए शुरू हो गई है। पर्यटक इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। बस को असेंबल करने में देरी के कारण इसका संचालन में देरी हुई।
इस बस को पंजाब सरकार ने अमेरिका की कंपनी से 4.52 करोड़ की लागत से तैयार करवाया है।
बस में 32 सैलानी, चालक व एक कमांडर के बैठने की व्यवस्था होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जीवन-रक्षक वस्तुओं का प्रबंध किया गया है।
बस से 12.7 किलोमीटर लंबा सफर 45 मिनट में तय होगा। इस बस में बैठने के लिए 800 रुपये की टिकट लेनी होगी।