अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ‘सीमा पार से होने वाले हमलों’ का हवाला देकर पाकिस्तान के भीतर आक्रामक कार्रवाई कर सकता है।
उन्होंने कहा है कि परमाणु शक्ति संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीमा पार से जारी गोलीबारी एक संघर्ष का रूप ले सकता है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने यह बात सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की सुनवाई के दौरान मंगलवार कही थी।
रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका में सुरक्षा संबंधी खुफिया एजेंसी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल विन्सेंट स्टेवार्ट ने कहा कि पिछले साल कथित तौर पर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करने वाले चरमपंथियों के दो हमलों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।
उनके अनुसार संबंध इस साल और ख़राब हो सकते हैं। ख़ासकर भारत में किसी बड़े आतंकवादी हमले के बाद स्थिति बिगड़ सकती है।