हमारे सैनिक अब जमीन से वार नहीं करेंगे। आपने फिल्मों में और वीडियो गेम्स में किसी कैरेक्टर को जेटपैक की मदद से हवा में उड़ते हुए और दुश्मनों से लड़ते हुए देखा होगा।
जल्द ही भारतीय सेना के जवान भी इसी तरह से हवा में उड़ दुश्मनों के छक्के छूड़ाए, इसके लिए उन्हें उड़ने वाला सूट दिया जाएगा। इस सूट को जेटपैक- द फर्स्ट ह्यूमन फ्लाइंग पायलट का नाम दिया गया है।
इस सूट को जेपीए, अमेरिका की मदद से तैयार किया गया है। इस सूट की मदद से सेना के जवान एक जगह से उड़कर दुसरी जगह जा सकेंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार इस सूट को फायर फाइटर, डिफेंस, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मुहैया कराया जाएगा।