बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने हाल ही में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को 25 फ्लैट्स देने का फैसला किया एक बार फिर विवेक एक नेक काम करके न्यूज में आ गए हैं।
विवेक ने एक एसिड अटैक पीड़िता ललिता बंसी की शादी में उन्हें फ्लैट गिफ्ट किया है।
बता दें कि विवेक इस शादी में ललिता के भाई बनकर पहुंचे थे और यहां उन्होंने नववधू को फ्लैट गिफ्ट किया।
विवेक ललिता से मार्च में एक फंक्शन में मिले थे जहां उन्हें पता चला कि ललिता के पास घर नहीं है।
विवेक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि ‘मेरी छोटी बहन ललिता बंसी की अनोखी लव स्टोरी, वो एसिड अटैक सर्वाइवर हैं।