अभी-अभी पटना में अगलगी की एक और घटना सामने आई है। शहर के व्यस्त इलाकों में से एक बोरिंग रोड के सोनी सेंटर में आग लग गई है।
आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। लोग जान बचाकर भाग रहे हैं। आग तेजी से फैल रही है। इसके लपेटे में आस-पास की दुकानें और कुछ घर भी आ रहे हैं।
स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन तेज गर्मी की वजह से आग फैलती जा रही है। सेंटर में कई दुकानें और इंस्टीच्यूट चलते हैं। आग लगने से वहां काम कर रहे लोग घबड़ा गए हैं और जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई है और जाम को हटाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि इसके पहले इसी इलाके के जीबी मॉल में शनिवार को भयंकर आग लगी थी जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। दरअसल, इस मौसम में अगलगी की घटनाएं होती रहती हैं।