आगरा में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी संपत्ति गाय की रक्षा के लिए दान कर दी है। उसने कहा मैं इतनी संपत्ति का क्या करूंगी।
इन बुजुर्ग महिला का नाम फुलमती है। पांच साल पहले मध्य प्रदेश के एक शहर में उसके पति और बेटी की मौत हो गई थी।
ऐसे में वह अकेली पड़ गई थी और जब उसे नौकरी से रिटार्यमेंट मिली तो वह सीधा मथुरा आकर बस गई और पूरी जिंदगी में जितना भी उसने कमाया था उन्होंने सब दान कर दिया।
यहीं नहीं वह पिछले कई सालों से मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में आने वाले भक्तों की सेवा कर रही है, जो भी आता है उसके जूते उठाकर रखती हैं।
महिला का कहना है कि वह अपने इन पैसों से गांव के लिए गौशाला बनाना चाहती हैं ताकि कोई गाय सड़क पर ना भटके। उसने कहा कि मेरे लिए तो सबकुछ भगवान श्री कृष्ण हैं, उनके लिए वह कुछ भी कर सकती हैं।