बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले भोजपुरी एक्टर के.के गोस्वामी एक एक नये सीरियल में नई भूमिका में दर्शकों के सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि के के गोस्वामी भोजपुरी के अलावा बॉलिवुड में भी अपनी पहचान बनाने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं। सीरियल ‘रूद्र के रक्षक’ में गोस्वामी इच्छाधारी नागिन के प्यार में पड़ जाते हैं।
नागिन बनी लड़की गुफा में रहने वाले गुरू काल के साथ रहती है। लड़की के करीब जाने के लिए गोस्वामी भी गुफा में रहने लगते हैं।
केके गोस्वामी ने बताया कि मैं गुरू काल के साथ रहता हूं।
गुरू काल की शिष्या इच्छाधारी नागिन है। मुझे उससे प्यार हो जाता है। निगेटिव रोल के बाद भी इसमें कुछ पॉजिटिव रोल प्ले कर रहा हूं।