पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 19 को ही राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा।
22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश होगा। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर वाव-विवाद और 23 को सरकार का उत्तर होगा। 24 को वर्ष 2020-21 का द्वितीय अनुपूरक पेश होगा। 26 फरवरी से विभागवार आय-व्यय पर चर्चा और उसपर सरकार का उत्तर शुरू होगा। कुल 22 बैठकें होंगी।
कैबिनेट के अन्य फैसले
जीविका दीदी के सिलाई की हुई पोषक पहनेंगी स्कूल के छात्र-छात्रायें, पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट को दो सेट मिलेगा ड्रेस। बिहार सरकार ने जीविका दीदी के सिले ड्रेस खरीदारी का फैसला लिया है।
आतंकवादी, नक्सलवादी हिंसा और दंगे में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये का अनुदान अब किस्तों में मिलेगा। 50 फीसदी राशि परिजन के सेविंग अकाउंट में सीधा जमा होगा जबकि बाकी शेष राशि सावधि खाते में जमा की जाएगी।