जशोदाबेन ने इस मौके पर भारत माता के साथ बिहार, गुजरात, साहू समाज के अलावे भामा शाह का जयकारा लगाते हुए उपस्थित लोगों को अभिवादन किया. पीएम मोदी कि तरह ही उन्होंने समाज के बेटियों को आगे बढ़ाने का आग्रह लोगों से किया है. इस समारोह में उन्हें बिहार तैलिक साहु सभा के तरफ से शॉल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
