चंपारण शताब्दी स्मृति वर्ष के अवसर पर मोतिहारी पहुंचे बाबा रामदेव ने सूबे को कई सौगात देने की बात कही।
उन्होंने अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि चंपारण व बिहार में दो-तीन बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। चंपारण के मेहसी में लीची व मोतिहारी में गन्ना उद्योग लगाने पर विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की तारीख की घोषणा वे करेंगे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में पतंजलि से 5 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। 5 करोड़ किसान भी सीधे जोड़े जाएंगे। विदेशी कंपनियों के व्यवसाय की चर्चा करते हुए कहा कि गाय हमारी, खेत हमारा और कमाई विदेशी कंपनी की। विदेशी कंपनियों की सोच उपभोक्तावादी है। पतंजलि भविष्य में नो प्रॉफिट की कंपनी में तब्दील होगी। यह कंपनी देश के लिए बनाई गई है। इसका सीधा मुनाफा चैरिटी के लिए जाता है।
योग गुरु ने कहा कि योग करने से नकारात्मक विचार मन में नहीं आते। इससे सदबुद्धि आती है। समृद्धि व सफलता चाहते हैं तो योग करें। हिंसा मुक्त समाज के निर्माण के लिए योग जरूरी है। बिना अनुशासन व आत्म शासन के कोई सुधार नहीं हो सकता।