राज्य में उद्योग के नए केंद्र विकसित करने की योजना है। यह केंद्र राज्य में जीटी रोड, फ्रेट कॉरिडोर और जगदीशपुर-हल्दिया, बोकारो-धामरा गैस पाइपलाइन के इर्द-गिर्द बनेंगे।
उद्योग के लिए इस क्षेत्र में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) गैस पाइपलाइन के प्वाइंट भी देगा। उद्योग की दृष्टि से यह सर्वाधिक उपयुक्त माना जा रहा है। इस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में गैस पर आधारित उद्योग लगाए जाएंगे।
उद्योग विभाग इस योजना के लिए गेल और उद्यमियों से बातचीत कर रहा है। इस क्षेत्र के इर्द-गिर्द निवेश हो, इसके लिए उद्योग विभाग बड़े उद्यमियों के साथ 27 जून को मुंबई में बैठक करेगा।
पाइपलाइन से बिहार के बरौनी और झारखंड के सिंदरी के खाद कारखाने को फायदा होगा ही, इन राज्यों में घर-घर रसोई में गैस भी पहुंचेगी।
उद्योग के लिए सस्ती ऊर्जा उपलब्ध होगी। बड़े पैमाने पर पाइपलाइन के समानांतर छोटी और मंझोली औद्योगिक यूनिटें लगेंगी। 19 हजार करोड़ का निवेश होगा।