नीरा बेचने वालों के ये ठेले कुछ दिनों से बिहार के अलग-अलग शहरों में नजर आ रहे हैं। राजगीर में चल रहे राजद के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के सामने भी दो ठेले दिखे।
ये ठेले आइसक्रीम वाले ठेलों जैसे हैं। इनमें बर्फ की सिल्लियों के बीच नीरा की बोतलें रखी रहती हैं, ताकि ये फर्मेंटेड न हों और इनमें अल्कोहल की मात्रा बढ़ न जाये।
जीविका और बिहार सरकार के सहयोग से तैयार नीरा को विक्रेता 40 रुपये लीटर और 10 रुपये में 200 ग्राम की दर से बेच रहे हैं। लोगों को इसे पीने में संकोच न हो इसके लिए इन ठेलों के आसपास जीविका के एक्सपर्ट मौजूद रहते हैं।