यूपी के दबंग CM योगी आदित्यनाथ का असर दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है।अवैध बूचड़खानों पर योगी की कार्रवाई को देखकर दूसरे राज्यों की सरकारें भी एक्शन में आ गईं हैं। पहले राजस्थान और फिर झारखंड और अब बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है
नीतीश कुमार के बिहार में आज अवैध बूचड़खानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। राज्य के रोहताश जिले में अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है।
इससे पहले झारखंड सरकार के निर्देश पर सिंहभूम जिला प्रशासन ने बडी कार्रवाई करते हुए कुल 73 अवैध बुचड़खानों को सील कर दिया है। जिसमें चाईबासा और चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र के 15-15 अवैध बुचड़खाने शामिल हैं।
साथ ही जिले के सभी मटन-चिकेन दुकानदारों को जिला प्रशासन ने चाईबासा और चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय से लाइसेंस लेने का आदेश जारी किया है।

अवैध बुचड़खानों को सील करते हुए जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि बिना लाइसेंस के सील बुचड़खाने को दोबारा खोलने वाले के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।