छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। मुठभेड़ में बिहार के छह समेत 25 जवान शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ में 7 साल में सीआरपीएफ पर यह सबसे बड़ा हमला है।
इससे पहले 2010 में 76 जवान शहीद हुए थे। सोमवार को हुए हमले में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। इनमें शामिल जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि नक्सली गांव वालों की आड़ में हमले कर रहे थे। 99 जवानों का दल दोरनापाल के पास बन रही सड़क की सुरक्षा में तैनात था।
मृतकों में सासाराम (चेनारी) के कृष्ण कुमार पांडेय, लोमा (वैशाली) के अभय कुमार, अरियरि (शेखपुरा) के रंजीत कुमार, अहिला (दरभंगा) के नरेश यादव, दानापुर के सौरभ कुमार, कौंरा (भोजपुर) के अभय मिश्र शामिल हैं।