अब विदेशी जमीन पर बक्सर का लाल देश का झंडा लहरायेगा.
राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में बेहतर कार्य के बल पर राष्ट्रपति से सम्मानित होने का गौरव हासिल करनेवाला बक्सर का लाल शैलेश का चयन बहरीन के लिए हुआ है. सूबे से शैलेश इकलौता स्वयंसेवक हैं, जिनका चयन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए हुआ है.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शैलेश का चयन अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के लिए किया गया है. बहरीन में 23 से 28 अप्रैल तक कार्यक्रम चलेगा. इससे संबंधित पत्र मंत्रालय की ओर से शैलेश को भेजा गया है.
Pages: 1 2