बिहार के फर्जी इंटर टॉपर गणेश के रिजल्ट को निलंबित करने के बाद दूसरी टॉपर नेहा को बिहार का टॉपर बनाया गया है।
नेहा राजनगर के पटवारा दक्षिणी गांव निवासी सुमन कुमार मिश्रा व कल्पना देवी की पुत्री है। उसके पिता हैदराबाद में स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं। नेहा के टॉपर बनने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। नेहा खुद नहीं सोची थी कि वो टॉपर बन जायेगी।
नेहा के टॉपर बनने के बाद एक नीजि चैनल ने उनका इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में नेहा से पूछे गए सभी सवालों का सही जवाब दिया। राजनगर प्रखंड अन्तर्गत पटवारा दक्षिण पंचायत के महराजगंज गांव की नेहा ने कहा कि उम्मीद थी कि अच्छे नंबर से पास करूंगी, लेकिन टॉपर बनना एक तरह से सरप्राइज है।
सुमन कुमार मिश्र की टॉपर बेटी ने अपनी सफला का श्रेय अपने चाचा भगीरथ मिश्र और दादी को दिया है। नेहा ने कहा कि वो आगे की पढ़ाई करने के बाद टीचर बनना चाहती है।