बिहार की ये बेटी थी देश की पहली महिला ग्रेजुएट, समाज से लड़ना पड़ा था पढाई करने के लिए…

कही-सुनी

अगर कोई पूछे की देश की पहली महिला डॉक्टर कौन थी, तो आप शायद ही बता पायें. कहाँ की थी ये गूगल कर के भी नहीं पता लगया जा सकता, इसलिए हम आपको एक ऐसे बिहारी महिला की कहानी बताने जा रहा है, जिसने समाज और देश में बिहार का नाम रौशन करने के साथ साथ. देश की बेटियों के लिए एक उदहारण भी बनी.

आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप जान लें कि देश की पहली महिला डॉक्टर अपने बिहार की बेटी थी.और इंडिया में ग्रेजुएट होने वाली पहली औरत थीं 18 जुलाई 1861 को बिहार के भागलपुर में जन्मीं कादम्बिनी गांगुली भारत की पहली महिला स्नातक और पहली महिला फिजीशियन थीं. उस जमाने में अंग्रेजों को अपना लोहा मनवाया था कादम्बिनी ने.

  • कादम्बिनी गांगुली

कादम्बिनी पहली दक्षिण एशियाई महिला थी, जिन्होंने यूरोपीयन मेडिसिन में प्रशिक्षण लिया था. यही नहीं कांग्रेस अधिवेशन में सबसे पहले भाषण देने वाली महिला का गौरव भी उन्हें प्राप्त है. 1886 में कादम्बिनी देश की पहली महिला डॉक्टर बनीं थीं. हालांकि, उसी साल महाराष्ट्र की आनंदी बाई जोशी भी महिला डॉक्टर बनने में कामयाब हुई थीं. लेकिन, कादम्बिनी का रिकॉर्ड ये है कि उन्होंने विदेश से डिग्री लेकर एक विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में अपना स्थान बनाया था.

कादम्बिनी इंडिया में ग्रेजुएट होने वाली पहली औरत थीं. वे उस दौर की महिला हैं, जब समाज लड़कियों की शिक्षा के लिए राजी नहीं था. बहुत अड़ंगे लगाता था, लेकिन कादम्बिनी एक शुरुआत थीं. वो न होतीं, तो शायद हमारा समाज और देर से जागता. कादम्बिनी के पिता बृजकिशोर बसु ब्रह्मो सुधारक थे. भागलपुर में हेडमास्टर की नौकरी करने वाले बृजकिशोर ने 1863 में भागलपुर महिला समिति बनाई थी, जो भारत का पहला महिला संगठन था. 1878 में कादम्बिनी कलकत्ता यूनिवर्सिटी का एंट्रेस एग्जाम पास करने वाली पहली लड़की बन गई थीं. उनके इस सफर में देश की पहली महिला ग्रेजुएट होने का कीर्तिमान भी शामिल है.

इसके बाद कादम्बिनी हायर एजुकेशन के लिए सात समंदर पार यूरोप गईं. जब वे वहां से लौटीं तो उनके हाथ में मेडिसिन और सर्जरी की तीन एडवांस डिग्रियां थीं. वो उस समय की सबसे पढ़ी-लिखी महिला थीं. 21 की उम्र में कादम्बिनी की शादी 39 साल के विधुर द्वारकानाथ गांगुली से हुई थी. द्वारकानाथ भी ब्रह्म समाज के एक्टिविस्ट थे. पिछली पत्नी से उनके पांच बच्चे थे और कादम्बिनी तीन बच्चों की मां बनीं. उन्होंने आठ बच्चे पाले.

  • इंडिया की पहली वर्किंग मॉम

सिर्फ एजुकेशन की ही बात क्यों हो. न जाने कितनी शादीशुदा लड़कियां दिनभर घर में चादर पर बने फूल गिनने और ‘सिमर का ससुराल’ देखने को मजबूर हैं, लेकिन ननद और भाभी के कॉम्पिटीशन की वजह से जॉब नहीं कर पातीं. कादम्बिनी इंडिया की पहली वर्किंग मॉम थीं. मां, डॉक्टर और सोशल एक्टिविस्ट का रोल एक साथ निभाना उनके लिए भी आसान नहीं था, लेकिन वो कोई आम महिला नहीं, कादम्बिनी गांगुली थीं. वो, जो किसी भी महिला के अंदर जान लगाने का जज्बा फूंक दें.

  • उस समय भी कुछ ऐसे ‘महापुरुष’ थे, जिन्हें कादम्बिनी से दिक्कत थी. एक कट्टरपंथी ग्रुप ने तो उन्हें बदमान करने का कैंपेन चला दिया था. एक रूढ़िवादी मैगजीन बंगाबासी तो उन्हें इनडायरेक्टली वेश्या कहती थी. ये 1891 था और कादम्बिनी ने मैगजीन के एडिटर मोहेश चंद्र पाल के खिलाफ केस कर दिया था. मोहेश पर 100 रुपए जुर्माना लगाया गया था और 6 महीने के लिए जेल भेज दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *