बिहार की बेटी मैथिली के लिए राइजिंग स्टार में आज का दिन खास साबित होने जा रहा है। आज जीते तो जग जीते वाली बात मैथिली के सामने आ गयी है।
शनिवार को मैथिली स्कोरिंग में पिछड़ कर दूसरे नंबर पर चली गयी थी जिस वजह से मुकाबला उनके लिए थोड़ा टफ हो गया। शंकर महादेवन टीम के अमिय दाते ने टॉप पोजिशन हासिल किया। जिसकी वजह से फाइनल में पहुंचे बाकी चार कन्टेसटेंस के लिए राह थोड़ी कठिन है।
Jeet gyi…….