डेहरी की रहने वाली पल्लवी सिंह की बिटिया श्रुति रंजन ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले तैराकी प्रतियोगिता में अव्वल किया है।
ऑस्ट्रेलिया के क्लोवर डेल स्कूल में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में 30 बच्चों के बीच श्रुति ने अव्वल होने का दर्जा हासिल किया है।
बताते चलें कि पिछले साल भी इस बच्ची ने अपने स्कूल में टॉप किया था। श्रुति की इस प्रतिभा से खुश होकर स्कूल मैनेजमेंट ने इस बच्ची को स्कॉलरशिप दिया था।
डेहरी के जय हिन्द सिनेमा स्थित इन्द्रमान भवन की रहने वाली श्रुति की मां पल्लवी सिंह और पेशे से इंजिनियर पिता राजीव रंजन सिंह फिलहाल अपने परिवार के साथ पिछले तीन सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं।
श्रुति की मां पल्लवी ने ऑस्ट्रेलिया से जानकारी देते हुए कहा कि बेटी की इस उपलब्धि पर स्कूल मैनजमेंट ने बधाई दी है।