बिहार का एक स्कूल, जहां फेल हो गये सभी लड़के

खबरें बिहार की

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्टम जारी कर दिया गया है।साइंस में महज 30.11 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की जबकि आट्र्स में 37.13 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

कॉमर्स का रिजल्ट अपेक्षाकृत काफी अच्छा रहा। इसमें 73.76 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। अन्य सालों की अपेक्षा इस साल का रिजल्ट बेहद ही खराब रहा।

लेकिन बिहार के बांका जिले के एचकेबी स्कूरल का रिजल्टा सबसे खराब रहा। यहां के सभी लड़के फेल कर गये। ये लड़के अब दोबारा काॅपी जांच के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किये।

इंटर की परीक्षा के रिजल्ट से नाराज आक्रोशित छात्रों ने अमरपुर बांका मुख्य पथ को जाम कर दिया है। अमरपुर के एचकेबी कॉलेज से 55 छात्रों ने परीक्षा दिया था।

इसमें सभी फेल हो गए हैं। इससे ये छात्र आक्रोशित हो गए हैं और अमरपुर बांका मुख्य पथ को बस स्टैंड के पास जाम कर दिया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि राजापुर गाँव से 55 छात्रों ने परीक्षा दिया था। ये सभी फेल हो गए हैं। इसी प्रकार रामचंद्रपुर इटहरी से 34 छात्रों ने परीक्षा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *