आईपीएल-10 में गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रैना की गुजरात लायंस 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी.
लेकिन इस मैच में पारी के 19वें जो घटना हुआ वो शर्मसार कर देने वाली थी. दरअसल इस ओवर में ईशान ने 20 रन बटोरे उनकी इस बल्लेबाजी से आरसीबी टीम दहशत में आ गई. खतरा महसूस होता देख कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान स्लेजिंग किया. मैच के 19वें ओवर की एक गेंद पर जब ईशान बीट हुए तो कोहली ने उन्हें अपशब्द कहे मगर ईशान चुप रहे उसका माकूल जवाब उन्होंने अगली ही गेंद पर दे दिया उन्होंने लेग साइड पर शानदार छक्का जड़कर.
Pages: 1 2
Virat dilhi nahi Bihar hai bhaiya