सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार गौतम ने उनके साथ फिल्म ‘सचिनः अ बिलियन ड्रीम्स’ देखी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वे सचिन के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सुबह ही सुधीर बिहार के मुजफ्फरपुर से मुंबई पहुंचे थे जिसके बाद वे सीधे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे।
बता दें कि सचिन तेंडुलकर की लाइफ पर बनी बायोपिक ‘सचिनः अ बिलियन ड्रीम्स’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
रिलीज से पहले सचिन ने मुंबई में टीम इंडिया के मेंबर्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। स्क्रीनिंग के दौरान टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली समेत टीम के सभी प्लेयर्स पहुंचे।
इस मौके पर विराट अनुष्का शर्मा के साथ मौजूद रहे। सुधीर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अपने अंदाज में वहां पहुंचे थे। टीम इंडिया के प्रैक्टिस ड्रेस में सुधीर एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे में शंख लिए हुए थे।