फुल एक्शन में डीआईजी विकास वैभव, सात को किया सस्पेंड

खबरें बिहार की

डीआईजी विकास वैभाव ने कर्तब्य में लापरवाही के आरोप में चार थानेदार समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

निलबंन के बाद तीन को जिला बदर कर दिया गया है। डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि थानेदारों को बार-बार चेताबनी दी जा रही है कि वे डयूटी के प्रति जिम्मेदार बने। थाने पर आने वाले पीडितों की बात सुने। डीएसपी को थानदारों को ट्रेनिंग देने और जिम्मेदार बनने की नसीहत दी गई है।

सबसे पहले डीआईजी ने सबौर थानेदार नीरज कुमार तिवारी को निलंबित किया। उसके बाद 15 मई को नाथनगर थाने के दारोगा विकास कुमार को निलंबित किया। 18 मई को ललमटिया थाना प्रभारी रीता कुमारी और थाने के एएसआई मुकेश कुमार सिंह को निलंबित किया।

22 मई को बांका के सिर्किल इंस्पेक्टर महबूब आलम को निलंबित किया गया और 27 मई को बबरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार, जगदीशपुर के एएसआई बीरेन्द्र कुमार और सिपाही पुरुषोत्तम कुमार को निलंबित किया गया है।

बांका, ललमटिया और बबरगंज थानेदार गाड़ी छोड़ने के मामले में नप गए गए हैं।

भागलपुर जिला के बबरगंज थानेदार के खिलाफ ट्रक मालिक ने डीआईजी से शिकायत की थी कि हाईकोर्ट व लोअर कोर्ट के आदेश के बावजूद बबरगंज थानाध्यक्ष उनका जब्त ट्रक नहीं छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को ट्रक मालिक ने डीआईजी से इसकी शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *