इंटर टॉपर गणेश को लेकर बड़ी खबर आ रही है। गणेश को 14 दिन की न्यायिक हिरातस में भेज दिया गया है।
आर्टस टॉपर गणेश कुमार 16 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में रहेंगे। उन्हे बेऊर जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार के बिहार बोर्ड के आर्टस टॉपर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गणेश पर बोर्ड से उम्र छिपाने का आरोप है।
बोर्ड ने इस संबंध में केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में गणेश ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए उसने बोर्ड से अपनी उम्र छिपाई।
गौरतलब है कि 18 साल कम उम्र बताकर इंटर आर्ट्स के टॉपर बने गणेश को शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे बोर्ड ऑफिस में ही अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान गणेश ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि रोजी-रोटी के लिए उसने ऐसा किया है। फिर उसने कहा कि पढ़ना गुनाह है क्या, सरकारी नौकरी के लिए उम्र घटाई थी।