सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, फरवरी 2018 तक सभी सिम कार्ड्स का आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी है। अगर आप अगले साल के फरवरी तक अपने सिम कार्ड को आधार से लिंग नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। दरअसल साल के फरवरी महीने में लोकनीति फाउंडेशन मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार एक साल के अंदर सौ करोड़ से ज्यादा वर्तमान और आगामी मोबाइल टेलीफोन यूजर्स की पहचान का खाता तैयार करने के लिए एक सिस्टम बनाए। कोर्ट ने मोबाइल सिम कार्ड को आधार से लिंक करने का आदेश दिया था।
ऐसे में जरूरी है कि आप अपने सिमकार्ड को आधार से लिंक करवा लें अन्यथा फरवरी 2018 के बाद आपका नंबर बंद भी हो सकता है। फरवरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद TRAI ने आधार कार्ड के बगैर सिम कार्ड देने पर रोक लगा दी थी।
