अभी-अभी बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंच गए हैं। उनके स्वागत के लिए स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद हैं।उनके पूर्णिया आने से स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह है। सड़क के दोनों किनारे लोग खड़े होकर उनकी एक झलक पाने को उत्सुक हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आज पूर्णिया के एयर फोर्स स्टेशन पर उतरें।
उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी थे। वहां से हेलीकॉप्टर से वो साहिबगंज हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां पुल का शिलान्यास और उद्घाटन के करने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर भारत के लिए विकास का नया द्वार खोलेंगे। इसके तहत पीएम मोदी बिहार के मनिहारी और झारखंड के साहेबगंज में गंगा पुल और बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा साहिबगंज-गोविंदपुर मनिहारी सड़क का शुभारंभ भी करेंगे।