बिहार में कई जगहों पर मौसम ने करवट ली है। राज्य के सुपौल, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी के कई इलाकों में तेज आंधी-बारिश हो रही है।
कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं। इलाके में घना अंधेरा छा गया है। ठंडी हवा चलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में जमीनी सतह से 4.5 किलोमीटर नीचे एक साइकलोनिक सिस्टम बन चुका है, जिसके कारण आज पूरे बिहार में बारिश की संभावना है।
लेकिन इसके पहले गुरुवार को पटना का अधिकतम पारा 42 डिग्री व गया का अधिकतम पारा 44।1 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं साउथ इस्ट बिहार में बारिश हुई है और आज पूरे बिहार में बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि पटना में 28 व 29 को तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है और 26 मई से हल्की बारिश की संभावना है।