देश का पहला हिन्दू तीर्थ भवन पटना के आशियाना नगर में बनने जा रहा है. आज इसका शिलान्यास विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा के द्वारा किया जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार प्रवीन तोगड़िया अप्तना के आशियाना पहुँच चुके हैं. हिन्दू तीर्थ भवन के लिये जमींन पद्मश्री डॉ. एसएन आर्या ने दी है.
इस भवन का मॉडल भी आर्किटेक्ट सुभाष नेत्रगांवकर के द्वारा तैयार कर लिया गया है. हिन्दू तीर्थ भवन की खासियत यह है कि इसमे हिन्दुओं के अलावा जैन, बौद्ध, सिख सहित सभी दुसरे पंथों एवं संप्रदायों के लोग इसमें आकर ठहर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस भवन का निर्माण एक वर्ष के अन्दर ही पूरा कर लिया जाएगा.
Pages: 1 2