मध्यप्रदेश में एक लड़की ने शादी से एक दिन पहले ही शादी करने मना कर दिया। दरअसल लड़के वाले लड़की के पिता से 10 लाख रुपए मांग रहे थे।
जानकारी के अनुसार चीनौर के पैरा निवासी किसान किशनलाल जाट ने शुक्रवार को एसपी डॉ. आशीष कुमार को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि मैंने अपनी बेटी सुमन का रिश्ता डेढ़ साल पहले विनोद पुत्र नरेंद्र सिंह जाटव, निवासी कीरतपुरा, ग्वालियर के साथ तय किया था।
उस वक्त 7 लाख रुपए दान-दहेज देने की बात हुई थी।
मेरी बेटी की शादी 26 मई को जीएम गार्डन डबरा से होनी थी। शादी की तैयारियों के दौरान 25 मई की शाम के समय विनोद अपने पिता नरेंद्र सिंह और भाई सोनू के साथ और शादी में दस लाख रुपए देने की बात कही।
साथ ही रुपए का इंतजाम ना होने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। इस पर उनकी बेटी ने उनका पूरा सहयोग दिया और अपने पिता को पुलिस में शिकायत देने को कहा। पिता ने बेटी बात को समझते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।