क्रिकेट एकेडेमी ऑफ पठांस (सीएपी) ने बिहार में अपना पहला सेंटर पटना में शुरू कर दिया है। खगौल के जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेटर यूसुफ पठान और सीएपी के प्रबंध निदेशक हरमीत वासदेव ने एकेडमी शुरू की।
यह एकेडमी पटना में उभरते क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने के लिए अत्याधुनिक कोचिंग तकनीकों का इस्तेमाल करेगी। सीएपी पहले दिल्ली, नोएडा, बेंगलूरु, राजकोट, सूरत, सोनीपत, पोर्ट प्लेयर, रायपुर और लूनावाडा में मौजूद है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल व केमरॉन ट्रेडल ने इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है। पठान बंधुओं (इरफान और यूसुफ) ने क्रिकेट के प्रति अपने लगाव की वजह से सीएपी को शुरू किया है।
सीएपी के निदेशक यूसुफ पठान ने कहा कि पटना क्रिकेट के लिए अच्छी लोकप्रिय शहरों में से एक है। पटना में सीएपी के लॉन्च के साथ हम देश के पूर्वी हिस्से में विस्तार कर रहे हैं और युवा क्रिकेट खिलाड़ियों में संभावनाएं तलाश रहे हैं।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने आधुनिक टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के जरिये क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए ब्रिटेन स्थित क्रिकेट टेक्नोलॉजी पार्टनर पिच विजन के साथ समझौता किया है।
यह टेक्नोलॉजी पठान बंधुओं, कोच और प्रशिक्षकों के बीच अंतर को दूर करेगी। यूसुफ ने एकेडमी के बच्चों को अपने ऑटोग्राफ वाले छोटे बल्ले भी भेंट किए। यूसुफ पठान को देखने के लिए जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेटरों का हुजूम था।