पटना जंक्शन फ्लाइओवर पर 15 अगस्त से दौड़ेंगी गाड़ियां, 90 फीसदी काम पूरा

खबरें बिहार की

पटना जीपीओ से पटना जंक्शन गोलंबर होते हुए एग्जीबिशन रोड तक बन रहे फ्लाईओवर पर 15 अगस्त से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।इस फ्लाईओवर से लोग जीपीओ से सीधे राजेंद्रनगर की ओर जा सकेंगे। इस फ्लाईओवर का उद्घा टन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। डेडलाइन तय होते ही पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।सुपर स्ट्रक्चर का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अब स्टेशन गोलंबर के पास बनने वाले केबल स्टे ब्रिज के आने का इंतजार हो रहा है।

यह राजधानी का पहला केबल स्टे फ्लाईओवर होगा| चिरैयाटांड़ पुल के नीचे से ट्रेनों के परिचालन के लिए जिस तरह से पुल को केबल पर फिक्स किया गया है, उसी तर्ज पर पटना जंक्शन के अगले हिस्से को बनाया जाएगा।

स्टेशन गोलंबर के नीचे से मेट्रो का अलाइनमेंट गुजरने वाला है। इस कारण यहां पिलर का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसलिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 90 मीटर की दूरी को मेंटेन करने के लिए केबल स्टे ब्रिज बनाने का निर्णय लिया था। इस डिजाइन में लोहे के स्ट्रक्चर को केबल द्वारा हवा में बैलेंस कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *