पटना जंक्शन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के डब्बों में आग लग गयी है। इंजन के बाद की तीन बोगियों में आग लगी है।
आग से इंजन के ठीक बाद वाला डिब्बा जल कर पूरी तरह खाक हो चुका है। बताया जा रहा है कि ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी थी इसी दौरान आग लग गयी। आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। ट्रेन सुबह-सुबह 6:10पर पटना से रांची के लिए रवाना होती है। इससे पहले आग लग गयी। आग लगने के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया गया है।
इससे पहले कल ही मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित यार्ड के लाइन नंबर 14 पर साफ-सफाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। स्लीपर क्लास की दो बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं, जबकि एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। यार्ड में चारों ओर धुआं भर गया। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों व दमकल कर्मियों ने आननफानन आग बुझाई, तब तक रेलवे को काफी नुकसान हो गया। आग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ कर्मी इसे शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की भी बात कह रहे हैं। आग से स्लीपर क्लास की तीन, चार व पांच नंबर की बोगी जल गई।