मुल रुप से कटिहार के रहने वाले अमित गुप्ता ने अपनी किताब “एक्लव्य, आइ ऐम योर शेदो” का 06 अप्रिल 2017 को उद्घाटन ऑक्सफ़ोर्ड बुकस्टोर, नई दिल्ली में किया है।
उनकी किताब 12 अप्रिल को SIEM कॉलेज सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में पायल सरकार (बंगालि अभिनेत्री) ने उद्घाटन किया है।
ये कहानी “एक्लव्य, आइ ऐम योर शेदो” दो अलग जाति के लोगो कि है। जो अन्तिम में समाज को एक करने में लग जाते है। ये कहानी हमारे बिहार के उपर ही लिखी हुई है जो पटना, गया और राजगीर से जुड़ी है।
ये कहानी गौतम बुद्धा को गुरु के रुप में दर्शाया गया है जो कहनी में एक अलग प्रेरणा प्रकट करती है।
Pages: 1 2