पहल की वॉलेंटियर दिवाक्षी तेजस्वी ने अमेरिका की फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी में हुई सत्र परीक्षा में अव्वल स्थान पाया है।
अटलांटिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट जॉन डब्ल्यू केली ने पत्र के जरिए ये जानकारी दी और कहा कि दिवाक्षी तेजस्वी को सर्वाधिक 4 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं।
उनका नाम स्थायी रूप से रजिस्ट्रार के कार्यालय में प्रेसिडेंट आनर्स लिस्ट में अंकित किया गया है। इससे पहले उन्हें पढ़ाई हेतु प्रेसिडेंशियल स्कॉलर्स अवार्ड स्कॉलरशिप मिली है।
उनके पिता डॉ. दिवाकर तेजस्वी, मां डॉ. दीपिका तेजस्वी एवं दादी डॉ. किरण शरण ने प्रसन्नता जाहिर की है।
उनकी इस सफलता से पूरा पटना उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।