पटना को हाजीपुर से जोड़ने वाली दीघा पुल का 11 जून को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर जिला के तमाम बड़े अधिकारियों ने आज निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, SP सिटी मध्य चंदन कुशवाहा, sp ट्रैफिक पीके दास के अलावा अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण में भाग लिया. मीडिया को संबोधित करते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि इस पुल के शुरु होने के बाद गांधी सेतु पर पड़ रहे दबाव कम होने के आसार बढ़ जाएंगे.
आज से गांधी सेतु के पिलर नंबर 1 से 12 तक पर गाड़ियों के परिचालन हमेशा के लिए रोक लिया गया है. जिसके कारण गाड़ियों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था पीपा पुल के जरिए किया जा रहा है. इस पुल के उद्घाटन के बाद गांधी सेतु पर दबाव काफी कम होने का अनुमान एसपी ट्रैफिक पीके दास ने भी जताया है.