एलईडीबल्ब और ट्यूबलाइट के साथ अब डाक विभाग बाजार से कम कीमत पर पंखे भी बेचेगा। राज्य के सभी जिला के प्रधान डाकघर में 1 सितंबर से बेचने का कार्य शुरू करेगा। इसके लिए डाक विभाग को एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विस लिमिटेड से करार हो गया है।
बुधवार को डाक सर्किल कार्यालय में बैठक हुई है। बैठक में ईईएसएल के साथ एग्रीमेंट पर मुहर लग गया है। डाक सर्किल के एक अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग की तरह फाइनल हो गया है। ईईएसएल के द्वारा समान देने का इंतजार कर रहे है। पटना जीपीओ में उद्घाटन करके शुरूआत किया जाएगा। इसके बाद जहानाबाद, बक्सर, रोहतास, गया, छपरा, कैमूर, नवादा, सीवान, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं अन्य जिला के प्रधान डाक में मिलेगा।
50 वाट का पंखा मिलेगा मात्र 1200 रुपए में :
एनर्जीइफिसिएन्सी सर्विस लिमिटेड के अधिकारी ने बताया की सितंबर के पहले सप्ताह में सभी जिला के प्रधान डाकघरों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। एलईडी बल्ब 9 वाट मात्र 70 रुपया, पंखे 50 वाट के मात्र 1200 रुपया और ट्यूबलाइट 20 वाट के मात्र 220 रुपया मिलेगा