निफ्ट की प्रवेश परीक्षा में बिहारी छात्रों का जलवा, मुस्कान टॉप 11 में शामिल, केटेगरी में पहला रैंक

एक बिहारी सब पर भारी

नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को आ गया। छात्र-छात्राएं निफ्ट की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं
इसमें पटना की मुस्कान ने ओबीसी कैटेगरी में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है। जनरल कैटेगरी में उसका रैंक 11 है।

अनुष्का परमार को ऑल इंडिया रैंक 16 मिला है। दोनों ने पहल स्कूल ऑफ डिजाइन से तैयारी की थी। तीसरे स्थान पर आरएफएस के राजन हैं। उन्हें ऑल इंडिया 25वां रैंक मिला है।

इनके अलावा प्रिया हेला को 31 रैंक, अभि आर्यन को 37 रैंक, अमारा सुबुल को 47, श्रेष्ठा को 48 रैंक, राधिका गर्ग को 57 रैंक मिला है।

पहल के सेंटर हेड धनंजय कुमार शिवशंकर सिंह ने बताया कि संस्थान की छात्रा को ओबीसी में पहला रैंक मिला है। 100 रैंक तक में आठ बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *